34.3 C
New Delhi

द्रविड़ के कोच बनने के सवाल पर बोले आकाश चोपड़ा, कहा- एक स्पर्धा हो सकती है

Published:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ मौजूद समय में श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका में हैं। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकदिवीय सीरीज में 2-0 की निर्णयायक बढ़ते ले चुकी है। पूर्व भारतीय कप्तान इससे पहले अंडर-19 और विश्व कप विजेता टीम और भारत की ए टीम के भी कोच रह चुके हैं। उऩ्होंने अपनी कोचिंग के चलते भारतीय क्रिकेट की दिशा और दशा बदल दी है। इस दौरान उनके नेतृत्व में कई नए खिलाड़ी उभरकर आए जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं।

श्रीलंका में मिली सफलता के बाद अक्सर फैंस इस बात को लेकर अटकलें लगा रहे हैं कि राहुल द्रविड़ को रवि शास्त्री की जगह टीम इंडिया का मुख्य कोच बना देना चाहिए। वहीं मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री भारत के सबसे सफलतम कोच हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वह भविष्य में भी टीम के कोच बने रहेंगे। लेकिन यह सब भारत के आगामी टी-20 विश्व कप के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

इस बारे में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रवि शास्त्री की जगह द्रविड़ को हेड कोच बनाए जाने वाली संभावना पर बात की। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि राहुल द्रविड़ अपना नाम सूची में डालेंगे। उनके मुताबिक, मुझे नहीं लगता कि राहुल द्रविड़ अपना नाम सूची में शामिल करेंगे, अगर द्रविड़ यह कहते हैं कि वह टीम इंडिया के कोच बनना चाहते हैं तो यह एक तगड़ी प्रतियोगिता हो सकती है।

उन्होंने आगे कहा, अगर द्रविड़ अपना नाम सूची में नहीं डालते हैं तो जो भी अपना नाम लिस्ट में शामिल करेगा वह रवि शास्त्री के आगे टिक नहीं पाएगा। उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कुछ बदलने जा रहा है, मेरा मानना है कि रवि शास्त्री आगे भी टीम के कोच बने रहेंगे, क्योंकि एक प्रक्रिया होगी जिसमें आवेदन मांगे जाएंगे, ईमानदारी से कहूं तो कुछ भी बदलने नहीं जा रहा है।

आकाश चोपड़ा के मुताबिक, इस 2021 टी-20 विश्व कप के बाद दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप एक साल के भीतर है। उसके एक साल बाद 50 ओवर का विश्व कप होगा, भारतीय टीम में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, सब कुछ ठीक चल रहा है ते ऐसे में क्यों बदलाव करेंगे?

(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे Rang De Basanti  टीम ने संपादित नहीं किया है.)

Rajeev Chaudhary

Related articles

Recent articles