AUS W vs IND W: ऑस्ट्रेलिया में स्मृति मंधाना ने मचाया गदर

ऑस्ट्रेलिया-इंडिया की महिला टीम के बीच शुक्रवार को शुरू हुए दूसरे वनडे में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने गदर मचा दिया। ओपनिंग करने उतरीं मंधाना ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए।

मंधाना ने दूसरे ओवर की तीसरी और छठी गेंद पर दो चौके कूट अपने इरादे जता दिए। तीसरे ओवर की छठी गेंद पर एक बार फिर मंधाना ने कहर बरपाया और शानदार चौका कूट डाला। इसके बाद आठवें ओवर में वह एक बार फिर रंग में आईं और दूसरी, तीसरी और पांचवीं गेंद पर ताबड़तोड़ 3 चौके ठोक क्रिकेटप्रेमियों को चकित कर दिया।

मंधाना ने अपनी पारी में कुल 11 चौके कूटे। उन्होंने 94 गेंदों में 86 रन ठोके। हालांकि वे शतक से चूक गईं, लेकिन उनकी शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही।

टीम इंडिया का ये 2018 में वनडे जीत का सिलसिला शुरू होने के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक स्कोर है। टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के 9-252 के स्कोर को पीछे छोड़ा। मंधाना ने एक से एक लाजवाब शॉट लगाए।

हालांकि वे 33वें ओवर में ताहिला मैक्ग्राथ की गेंद पर मूनी के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गईं। मंधाना के टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने के बाद शेफाली वर्मा ने 22, रिचा घोष ने 50 गेंदों में 44, दीप्ति शर्मा ने 23, पूजा वस्त्राकर ने 29 और झूलन गोस्वामी ने 28 रनों का योगदान दिया। कप्तान मिताली राज ने महज 8 और यस्तिका भाटिया 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ताहिला मैक्ग्राथ ने 9 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सोफी मोलिनक्स को 8 ओवर में 28 रन देकर 2 और डार्सी ब्राउन को 10 ओवर में 63 रन देकर 1 विकेट मिला। भारतीय टीम ने हालांकि अच्छा स्कोर कर ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य दिया है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम घर में इस मैच को जीत पाने में कामयाब होती है या फिर उसे हार का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply